प्रेम क्या है!!
प्यार अनन्त अलौकिक और अदृश्य होता है
प्यार ऐसी कोई चीज नही जिसे देखा या सुना जा सके, ये मात्र भावना है जिसे महसूस किया जा सकता है,प्यार आप दिखा नही सकते किसी को प्रकट नही कर सकते परन्तु आप उन्हें महसूस करा सकते है।
प्यार केवल दो मानव अथवा प्रेमी-प्रेमिका या पति पत्नी या माता पिता पुत्र पुत्री केवल इनके बीच ही नही है।
प्यार तो अनन्त सीमा तक होता है, किसी से भी हो सकता है, किसी भी जीव जंतु पेड़ पौधे, चाँद तारे मौसम, पक्षियों नदियों झरनों छोटे मासूम जीवो किसी से भी हो सकता है।
प्यार तो भक्त भगवान से भी करता है, बस हर जगह उसका नाम बदल जाता है ।
फिर इस प्रेम में तो केवल प्रेम का ही स्थान है जिस्म और रूप रंग इसमे कहा महत्व रखता है।
प्यार की कोई परिभाषा नही होती, जिसने जैसा देखा समझा सुना मान लिया, परन्तु प्रेम किसी देह विशेष से करने की चीज नही, ये तो वह मार्ग है जिसपर चलकर भक्त भगवान को, अज्ञानी ज्ञान को प्राप्त करता है, प्रेम तो अनश्वर है।
भला प्रेम को इश्क़ मोहब्बत के अर्थ से क्यों जोड़ना ,ये तो प्रेम का एक अंग है ना कि सम्पूर्ण प्रेम।
जिसे सम्पूर्ण प्रेम का ज्ञान हो गया वो धन्य हो गया।
एक बात और प्यार में दिल विल कुछ नही टूटता हा हम किसी विशेष के पास होने से जो भावना महसूस करते है उसकी बेहद कमी महसूस होती है, प्रेम पूर्णतः आत्मिक क्रिया है, बाहरी व्यवस्था से इसका कोई लेना देना नही है।
कृपया किसी भी मामूली से इश्क में खोकर बहकर कोई गलत कदम उठाकर प्रेम को दोष न दे, न ही इसकी परिभाषा में परिवर्तन लाने का प्रयास करे।
प्रेम अमिट, अनश्वर, अनन्त , सर्वव्यापी है ।
प्रेम को एक परिभाषा प्रदान करना असंभव है।
प्रेम प्रकट और उसका विखंडन नही किया जाता, प्रेम को समझो और उसे जानो।
आज के युगल इसके अर्थ का और इस शब्द का जो अनुचित प्रयोग कर रहे है उसे रोको और सही मार्ग देखो।
प्रेम की कोई उम्र नही होती, जरूरी नही की जिससे प्रेम करो वो आपके पास हो, साक्षात श्रीकृष्ण और राधा जी का प्रेम एवं मीरा का श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम इसके उत्तम उदाहरण है।
प्रेम में सिर्फ पाना नही होता, प्रेम त्याग का दूसरा रूप है, जो त्याग दे सकता है कुछ छोड़ सकता है वही प्रेम कर सकता है
वही प्रेम का अधिकारी है।।
धन्यवाद🙏🙏
-----M J_______
Miss Lipsa
26-Aug-2021 07:01 AM
Wow
Reply
Shaba
03-Jul-2021 09:24 AM
बहुत सुंदर तरीके से प्रेम को परिभाषित किया आपने।
Reply
मनोज कुमार "MJ"
22-Jul-2021 03:09 PM
Bahut shukriya jii
Reply
Swati Charan Pahari
02-Jul-2021 08:20 PM
सुंदर
Reply
मनोज कुमार "MJ"
22-Jul-2021 03:09 PM
Thanks
Reply